उक्त अवसर पर श्री राकेश वर्मा की अध्यक्षता मे उपस्थित श्री प्रकाश वर्मा, श्री नाथ वर्मा राम, प्रकाश वर्मा, राजेश वर्मा,लल्लन वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा,रमेश वर्मा, दिनेश वर्मा, अंकुर वर्मा, अमित वर्मा,अंकित वर्मा, वैजनाथ वर्मा,बाबा रामदीन यादव,साहबबक्स यादव, अमरजीत वर्मा,विश्वनाथ रावत, घनश्याम रावत,विजय सिंह, अशोक वर्मा,बजरंगी वर्मा, गिरधारीलाल गुप्ता सहित अनेक सम्मानित क्षेत्रवासी शामिल हुए..
उक्त अवसर पर श्री राकेश वर्मा की अध्यक्षता मे उपस्थित श्री प्रकाश वर्मा, श्री नाथ वर्मा राम, प्रकाश वर्मा, राजेश वर्मा,लल्लन वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा,रमेश वर्मा, दिनेश वर्मा, अंकुर वर्मा, अमित वर्मा,अंकित वर्मा, वैजनाथ वर्मा,बाबा रामदीन यादव,साहबबक्स यादव, अमरजीत वर्मा,विश्वनाथ रावत, घनश्याम रावत,विजय सिंह, अशोक वर्मा,बजरंगी वर्मा, गिरधारीलाल गुप्ता सहित अनेक सम्मानित क्षेत्रवासी शामिल हुए..
अयोध्या :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा लगाएगी 32 करोड़ पेड़,इसी परिपेक्ष में अयोध्या में भी 5 लाख वृक्षारोपण की शुरुवात हो चुकी है, और प्रत्येक बूथ पर 50 पेड़ लगने हैं,आपको बताते चलें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने आज 22 जुलाई को सोहावल के विशुनपुर सारा नवीगंज में भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री आशीष तिवारी के आवास स्थित आम की बाग में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित वृक्षारोपण किया,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी,मण्डल महामंत्री जगदम्बा मिश्रा,मण्डल उपाध्यक्ष करुणापति मिश्रा, अरुण सिंह,अतुल सिंह,रामकेवल रावत, राजितराम रावत,जय करन पूर्व प्रधान आदि बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित।
सोहावल।गुरुवार को भरतकुंड में सम्पन्न हुई सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा में योगी को सुनने के लिए अयोध्या जनपद तथा अगल-बगल के जिलों से लगभग 50 हजार लोग पहुंचे। इस जनसभा को सफल बनाने में सबसे ज्यादा सोहावल के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जयसवाल जिला मंत्री भाजपा सरोज जयसवाल तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय का योगदान रहा।इन्होंने इस जनसभा में लगभग हजारों कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया था। जयसवाल बंधुओं के निर्देश में सुबह 7 बजे से ही मां ज्वाला के स्थान पर भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा होना शुरू हो गए थे । 10 बजते बजते मंदिर परिसर तथा नौवा कुवां सुचित्ता गंज मार्ग पर चारो तरफ कार्यकर्ता ही कार्यकर्ता दिखने लगे।कार्यकर्ता योगी मोदी जिंदाबाद।खुन्नू पाण्डेय जिंदाबाद राकेश जयसवाल जिंदाबाद सरोज जयसवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।10 के आस पास कर्ताओं के साथ इन नताओं ने लगभग 300 चार पहिया वाहनों से भरतकुंड के लिए प्रस्थान किया।जाने से पहले मीडिया से बातचीत में खुन्नू पाण्डेय ने कहा भारी तादाद में लोग योगी जी को सुनने भरतकुंड जा रहे हैं।यह अपने आप मे बड़ी बात है।जिस तरह से मुख्यमंत्री जी सारा काम छोड़कर आयोध्या आते रहते हैं निश्चित ही बहुत जल्द अयोध्या का नाम पूरे विश्व मे परिचम लहराएगा।इस रैली में भाजपा नेता करुणाकर पाण्डेय बब्बू, अधिवक्ता अरुणाकर पाण्डेय सोनू, गुरु मौर्या, मोनू पाण्डेय, माही पंडित, संतोष गुप्ता, पुनीत गुप्ता, लक्षमण, आदि सहित हजारों भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अयोध्या की बहुचर्चित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती ने दिया स्वच्छता एवं नाले की सफाई पर जोर!आपको बताते चलें साल्हेपुर निमैचा मोड़ से सोहावल रेलवे फाटक तक नाले की सफाई मानसून आने से पहले शुरू करवा दिया है,नाले की सफाई में नगर पंचायत की जेसीबी का हो रहा इस्तेमाल, नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 से सभासद आशीष श्रीवास्तव मुन्ना लाला मौके पर मौजूद,इस अवसर पर नगर पंचायत से कृष्णा सिंह,तमशील आदि कर्मचारी भी मौजूद।
अयोध्या सोहावल : ग्राम सभा रौनाही निवासी मोहम्मद नफीस खान का मनाया गया भव्य जन्मोत्सव, दिनभर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता,इसी अवसर पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर अपने साथियों संग पहुंचकर मोहम्मद नफीस खान को मिठाई खिलाकर यौमे पैदाइश की दी मुबारकबाद।मोहम्मद नफीस खान बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्तित्व हैं,मोहम्मद नफीस खान की खासकर युवाओं में अच्छी पैठ है,नफीस ने कहा इस जन्मोत्सव को सभी भाइयों द्वारा ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रिया।
अयोध्या सोहावल :- नवोदय विद्यालय की छात्रा अंशिका सिंह ने रच दिया इतिहास,आपको बताते चलें नवोदय विद्यालय की छात्रा अंशिका सिंह ने CBSC बोर्ड से पढ़ते हुए 78.8% अंक लाकर सोहावल क्षेत्र एवं माता पिता का नाम रोशन कर दिया है,अंशिका सिंह संजयगंज बाजार स्थित बजरंग सिंह पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल सिंह की पुत्री हैं और अंशिका सिंह की माता जी प्रधानाचार्या हैं,अंशिका सिंह के पिता अनिल सिंह पहचान शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अगल मानी जाती है वे अपने विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए एवं हर जरूरी सुविधाओं के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं बैरहाल अंशिका सिंह से जब पूछा गया कि भविष्य में क्या बनना चाहती हो?बताया कि मैं B.Tech करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना पसंद करती हूँ।
नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के वार्ड नम्बर 9 कटरौली मध्य से सभासद उम्मीदवार का ताबड़तोड़ जनसम्पर्क।
अयोध्या सोहावल :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के निर्दल उम्मीदवार अमरजीत उर्फ संतू के समर्थन में उतरा कटरौली गांव,आपको बताते चलें नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में आता है कटरौली मध्य,अमरजीत उर्फ संतू विगत वर्षों से अपने वार्ड में पूरी निष्ठा के साथ सभी के लिए कर रहे थे काम,हर किसी के दुख सुख में अमरजीत की रहती थी बढ़चढ़कर भूमिका,लिहाजा समस्त ग्रामीण अमरजीत उर्फ संतू के लिए मन बना चुके हैं कि उन्हें सभासद बनाकर गांव गरीब की सेवा के लिए मजबूत किया जाए,अमरजीत बहुत ही सरल व सुलभ व्यक्तित्व के धनी हैं इस वजह से अमरजीत की चर्चा आज वार्ड नम्बर 9 में सर्व प्रथम मानी जा रही है।और अमरजीत उर्फ संतू का चुनाव निशान आम है।
अयोध्या की नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के निर्दल उम्मीदवार जेपी पासी ने चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है,इनका चुनाव निशान जीप है, जो कि नगर पंचायत क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है,विरोधियों में खलबली मची हुई है।और नगर पंचायत वासियों का आशीर्वाद भी मिल रहा है।
पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव और राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद सहित हाजी फिरोज खान गब्बर ने खिरौनी नगर पंचायत की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती की जीत के लिए किया डोर टू डोर जनसंपर्क, सपा के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित सपा के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत
अयोध्या – सोहावल की नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.राम सुमेर भारती के लिए सारा, खेमकरनपुर,विशुनपुर सारा, कटरौली, होल का पुरवा सहित नगर पंचायत के कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान आम जनमानस के बीच पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम पर है, छात्र नौजवान,व्यवसाई सब परेशान हैं। सरकार को बदलने का समय अब आ गया है। जिसमें नगर पंचायत चुनाव आप सभी के लिए बड़ी चुनौती है। आप लोगों को अगर इस सरकार से छुटकारा पाना है। तो नगर निकाय चुनाव में सपा चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.रामसुमेर भारती को विजयी बनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दें। यह जो दूसरे दलों के लोग कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। जीतने पर कुर्सी पर बैठने वाले दूसरे लोग होंगे। जिनसे आप सबकी मुलाकात भी संभव नहीं होगी। वहीं हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि इस बार अगर सपा से चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती नगर पंचायत अध्यक्ष नही बनी तो दलित,पिछड़ों, उपेक्षितों का विकास और उत्थान संभव नही है, गब्बर ने कहा कि रेशमा भारती की हार सपा की नही समाजवादी पार्टी की विचारधारा की हार होगी, गब्बर ने नगर पंचायत की जनता से आवाह्नन करते हुए कहा कि यह पहला नही अंतिम अवसर सपाइयों के लिए है,अगर रेशमा भारती चुनाव हारती है तो समझो दलित उपेक्षित समाज की हार होगी, इस नगर पंचायत में किसी व्यक्ति की सुनवाई नही होगी,जो विरोधी पार्टी के स्टार प्रचारक है उन्ही का दबदबा नगर पंचायत पर होगा और पिछड़ों, शोषित,वंचितों को कोई लाभ नहीं मिलेगा,इसलिए आखरी और अंतिम अवसर है रेशमा भारती को नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने का,यह ऊपर वाले के आर्शीवाद और सौभाग्य से मिला अवसर हाथ से न जाने दो,साइकिल चुनाव चिन्ह पर जमकर मोहर लगाकर सपा की चेयर मैन रेशमा भारती और सभासद को अपना बना लो, वहीं सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने नगर पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा यह पहला और अंतिम अवसर होगा जब दलित समाज का कोई चेयर मैन होगा। अगर रेशमा भारती हार गई और विपक्षी जीत गए तो दलित समाज के लिए सबसे खराब और बुरा दिन होगा,विकास और उत्थान दलितों पिछड़ों का ही नही सर्व समाज का होगा,इसलिए पारसनाथ यादव ने सर्व समाज को सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया,वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं 9 वीं विधायक बना हूं 7 बार सोहावल की धरती ने विधायक बनाया है,मैं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बगल बैठता हूं , यह मेरा अहंकार नहीं गर्व की बात है कि दलित समाज का होते हुए भी अगड़ी पंक्ति में बैठता हूं,सपा में कार्यकर्ता ही नही साईकिल में झंडा बांधकर घूमने वाले विकलांग और बच्चों तक का सम्मान होता है, जबकि भाजपा में पुराने कार्यक्रताओं को हाशियें पर रखा जाता है और विरोधी पार्टी से आए कार्य क्राताओं का स्वागत किया जाता है,धर्म के नाम पर हिंदू मुस्लिमों को बांटने वाली भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपना सम्मान बचाने की दरकार है,इस दौरान खेमकरनपुर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों का उत्साह बढ़ गया और पूर्व मंत्री के साथ भारी संख्या में उमड़ा ग्रामीणों का कारवां गांव में रेशमा भारती के लिए घर घर दस्तक दिया और रेशमा भारती को जिताने की पुरजोर अपील किया। इस अवसर पर सपा नेता केके पटेल,रामचेत यादव, शोएब खान,अशोक पासी, पूर्व प्रधान मेराज खान,बाबुल सिंह,राम कुमार यादव,साहबलाल यादव,जय सिंह यादव राना,राज किशोर यादव,उत्तम कुमार सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।