भीषण गरमी में सम्पूर्ण जन जीवन अस्त व्यस्त लोगों का हाल, बेहाल।
बीकापुर अयोध्या। आग बरसा रही प्रचण्ड धूप और गर्म हवा के लू के थपेडो के बीच भीषण गरमी में सम्पूर्ण जन जीवन को बेहाल कर डाला है। रिकार्ड तोड़ धूप और गरमी के चलते मानव जीवन से लेकर पशु पक्षी व वन्य जीव तक बेहाल हो उठे है। भयानक गरमी की वजह से गरमी जनित बीमारियों जिनमें त्वचा रोग,पेट दर्द, उल्टी दस्त, जैसी विभिन्न बीमारियों का भी प्रकोप तेज हो गया है। सरकारी अस्पतालो से लेकर प्राइवेट क्लीनिको व झोला छाप डाक्टरो तक गरमी जनित बीमारियों से पीडित लोगो का दिन रात मेला लगा रहता है। इस बीच भीषण गरमी के इस मौसम में भूगर्भीय जलस्तर के बहुत नीचे चले जाने की वजह से पेयजल का सकंट भी गहरा गया है। गांव से लेकर नगर कस्बा और बाजारो तक पेयजल का संकट छाया हुआ है। साधारण हैण्डपम्प तो पहले ही जवाब दे चुके है। इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प की भी हालत अब ठीक नही है। उनसे भी बाल्टी भर पानी निकालने में कडी कसरत करनी पड रही है। भयानक तपिस भरी धूप और गरमी के बीच गरमीजनित बीमारियों का प्रकोप और जल संकट से समूचे बीकापुर क्षेत्र में हाहाकार मच गया है।

