—————————————
सुल्तानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष पति के साथ मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला। बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू समेत आधा दर्जन के खिलाफ नामजद केस दर्ज। अपहरण और डकैती का भी केस दर्ज। बसपा प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू के भाई है यश भद्र सिंह मोनू। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति शिवकुमार सिंह ने दर्ज कराया केस। चुनाव के एक दिन पहले 11 मई की रात में हुआ था मामला। चुनाव के दिन 12 मई को हुआ था वीडियो वायरल। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बहुरावां का था मामला
श्रेणी