श्रेणी
बिना श्रेणी

6 गौ तस्कर गिरफ्तार, एसपी ग्रामीण एसके सिंह व सीओ रूदौली डा .धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस में दी जानकारी,

ब्रेकिंग
अयोध्या।
रुदौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।6 गौ तस्कर गिरफ्तार,
एसपी ग्रामीण एसके सिंह व सीओ रूदौली डा .धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस में दी जानकारी,रुदौली क्षेत्र में 3 दिन पहले बाइक सहित गौमांस छोड़ कर फरार हुए थे आधा दर्जन गो तस्कर,गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर घटना का किया खुलासा,सीओ डा. धर्मेंद्र यादव की अगुवाई में पकड़े गए तस्कर, उनके पास से 6 अदद गोवध करने वाले उपकरण बरामद,प्रकरण में शामिल 5 लोग अब भी फरार,बीते 15 मई की घटना,बाइक से गोमांस की तस्करी करते थे पकड़े गए आरोपी,सीओ ने कहा रुदौली सर्किल में गोवंश वध पर लगेगा पूरी तरह से अंकुश, गो तस्करी और मांस सप्लाई करने वालों का होगा सफाया।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें