11 हजार विधुत की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी मोर,मौके पर हुई मौत।रौनाही थाना क्षेत्र कपासी गाँव में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत,आज सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मोर हुई मौके पर मौत।ग्राम प्रधान कपासी विष्णु निषाद ने डायल 100 को किया सूचित,साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को किया सूचित,मौके पर क्षेत्राधिकारियों ने पहुँच कर मोर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
श्रेणी


