अयोध्या।
सूरज गोस्वामी प्रकरण जनपद में हुआ चर्चित।भाजपा नेता डीएल गोस्वामी के सुपुत्र सूरज गोस्वामी पर जानलेवा हमला और छिनैती की घटना पर कार्यवाही न होने से माध्यमिक शिक्षक संघ भड़का,आगामी 10 जून को आधा दर्जन शिक्षक विधायकों सहित फैज़ाबाद में होगी बैठक,माध्यमिक शिक्षक अध्यक्ष पवन यादव,चेत नारायण एमएलसी गुट के जिला मंत्री ॐ प्रकाश वर्मा ने कहा है कि शिक्षक की शालीनता का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है,यदि सूरज गोस्वामी के ऊपर हमला करने वालो की गिरफ्तारी नहीं हुई एवं सूरज गोस्वामी को सुरक्षा नहीं दी गई तो शिक्षक संघ आंदोलन करेगा।इस संबंध में कल एसएसपी अयोध्या से डीएल गोस्वामी अंकुर और उनके पुत्र सूरज गोस्वामी मिले थे ,एसएसपी के निर्देश पर सीओ सदर व् डीएल गोस्वामी अंकुर और सूरज गोस्वामी थाना रौनाही इंस्पेक्टर एवं एआईओ राम नरेश वर्मा रात्रि में इकट्ठा हुए ,सूरज गोस्वामी ने कहा हमें न्याय मिलना चाहिए।सीओ ने कहा साक्षो के आधार धाराएं बधाई जाएँगी,विवेचना जारी है।डीएल गोस्वामी के अश्वस्त होने के कारण वार्ता नहीं हो पायी, लेकिन सूत्रों की माने तो प्रकरण मुख्यमंत्री व् डीजीपी तक पहुँच चुका है।
यदि पुलिस सूक्ष्म दृस्टि से कार्य करेगी तो हमले में चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
श्रेणी
