अयोध्या,सोहावल द्वितीय से जिलापंचायत सदस्य व् वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जायसवाल अपने निजी आवास सुचित्तागंज बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर लोकसभा चुनाव की मतगड़ना की चर्चा की,वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने एक्जिट पोल के नतीजों से लबरेज सांसद व् प्रत्याशी लल्लू सिंह के जीत की कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई दी,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह भाजपा के फेबर में एक्जिट पोल के नतीजे आए वह आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है।इस अवसर पर खिरौनी ग्राम प्रधान सत्यनाम सिंह,मीरपुर काँटा ग्राम प्रधान ज्ञानचन्द्र बब्लू, संतोष कुमार गुप्ता,अंकुर सिंह,अशोक सिंह,राघेश्याम सिंह ,लक्ष्मण पासी,आदि रहे मौजूद
श्रेणी


