प्रधानमंत्री मोदी के शपथ समारोह में भेंट की जाएगी संजू की बनाई पेंटिंग!
🎅——————————————————–
शशांक सिंह एडिटर इन चीफ अयोध्या तक💐
———————————————————-🎅
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के आम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के पहले ही शहर के एक कलाकार ने उनके विजय तिलक वाली अनोखी पेंटिंग बनाई है। यह पेंटिंग विशेष कलर और कैनवास पर बनाई गई है, जिसे गंदा होने पर धोया भी जा सकता है। यह पेंटिंग शहर के युवा कलाकार राजेश खरे संजू ने बनाई है। इस पेंटिंग को महज तीन दिन में तैयार करने वाले संजू ने बताया कि मतदान के बाद से ही उन्होंने इस बारे में सोच लिया था। क्योंकि देश में जैसी लहर थी, तो उससे लग रहा था कि मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। पेंटिंग में उन्होंने पीएम मोदी का राजतिलक करते हुए उनकी मां को दिखाया है। इस पेंटिंग को प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में भेंट किया जाएगा। इस कलाकार चुनाव परिणाम आने के लगभग तीन-चार दिन पहले से ही पेंटिंग तैयार करना शुरू कर दिया था। जिसे देख कर हरकोई सराहना कर रहा है। उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे तो उन्हें हमारे द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट करने का प्रयास करेंगे।
श्रेणी
