श्रेणी
बिना श्रेणी

बड़े अंतरों से राकेश जयसवाल ने अपने बूथों पर भाजपा को दिलाई जीत

अयोध्या : भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रश्मि जयसवाल के पति शराब व्यवसाई राकेश जायसवाल ने अपनी ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा,खिरौनी सहित ब्लाक के विभिन्न बूथों पर भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को भारी मतों से जीत दिलाई । सांसद के जीत की खुशी का जश्न आज भी सुचित्तागंज बाजार में दिखता है। जिले के सरल एवं मृदुभाषी भाजपा सांसद लल्लू सिंह के जीत की बधाई देने सिलसिला लगातार जारी है।

बताते चलें कि राकेश जायसवाल विगत 26 अप्रैल को दर्जनों ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।  इसके बाद ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य व प्रमुख व्यवसाई एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांव – गांव पहुंचकर सांसद के चुनाव प्रचार में बृहद जनसंपर्क कर अभियान चलाया था। इसके बाद आगामी 23 मई को मतगणना के दिन जब चुनावी नतीजे आए तो राकेश जायसवाल के पैतृक गांव मीरपुर कांटा व आवासीय ग्राम पंचायत खिरौनी सहित ब्लाक के विभिन्न बूथों पर भाजपा को भारी मतों से जीत हासिल हुई। बता दें कि राकेश जायसवाल के भाजपा में शामिल होते ही जिले एवं सोहावल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। लोग जिन बूथों पर आशंका जता रहे थे। वहां भी राकेश जयसवाल के भाजपा में शामिल होने से जिला पंचायत क्षेत्र सहित ब्लॉक के विभिन्न बूथों पर भाजपा को जीत मिली। राकेश जयसवाल ने अपने सजातीय मतदाताओं,व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को भी एक साथ भाजपा के मंच पर लाने का अथक प्रयास किया था। सोहावल ब्लाक से लेकर जिले के व्यवसाइयों, उद्योगपतियों में खास पकड़ रखने वाले भाजपा नेता राकेश जायसवाल जिले के बड़े व्यवसाईयों में भी शुमार हैं।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें