ब्रेकिंग
अयोध्या।
समदा झील चारागाह में तब्दील।सूख गया पानी,लगे थे 10 हजार से ज्यादा वृक्ष,जल बिन वृक्षों का खात्मा,जिलाधिकारी से हुई शिकायत,अधिवक्ता दीपक सिंह की शिकायत पर जिलाधाकिरी का एक्शन,नहर बिभाग को फोन कर जल्द ही झील में पानी भरने के दिए निर्देश,कई प्रान्तों व् जनपदों की मशहूर पक्षियों का लगता था बसेरा,अपने आपमें समदा झील सेल्फी प्वाइंट का करती थी काम,रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोला में है समदा झील।
