ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही थाना क्षेत्र में चल रहे दिनकरपुर बालू घाट के संचालको में शनिवार की रात आपस मे भिड़ंत हो गयी।दो संचालकों के बीच हुई पट्टे को लेकर हुए विवाद मे कई ट्रकों की रॉयल्टी का पैसा व ओ टी पी बुक लेकर घाट पर काम करने वाले खनन कर्मी भाग खडे हुए । दोनो पक्षों मे मारपीट को देख भयभीत बालू भरने वाले मजदूर व मशीन चालक दोनो को भगा दिया गया।लेकिन पैसा देकर घाट पर कई ट्रक चालक फंस गए रात भर बालू की प्रतीक्षा में भूखे प्यासे घाट पर ही बितानी पड़ी।
अबैध खातों से व मानक के बिपरीत खनन करने की शिकायत पर उपजिला अधिकारी ने राजस्व टीम से पैमाइश गुरुवार को शुरू कराई और जांच पूरी होने तक खनन पर रोक लगा दी लेकिन घाट संचालको ने शुक्रवार को भी खनन जारी रख्खा। प्रशासन खनन पर रोक नही लगा पाया ।जिससे शनिवार की रात घाट संचालको में ही आपस में भिड़ंत हो गयी आरोप है ओटीपी धारक ने अपने कुछ साथियो के साथ पहुँच कर बालू भरने वाली मशीन के चालक व मजदूरों के साथ मारपीट कर भगा दिया और खनन बन्द करा दिया। 9 ट्रकों व दो ट्रेक्टर ट्राली की रॉयल्टी पैसा सहित इकठ्ठा धन कैशियर से छीन कर उठा ले गए। अपना रॉयल्टी का पैसा जमा कर चुके ट्रक चालक रात भर घाट पर बालू पाने की प्रतीक्षा में फंसे रह गए। रविवार की सुबह तक किसी की भी रायल्टी का पैसा अथवा बालू की लदान नही होने से वाहन चालकों मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।इस बाबत उप जिला अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने बताया घाट के संचालन को लेकर विवाद की शिकायत मिली जिसकी पैमाईश की जांच पूरी होने तक खनन रोका गया है संचालको के बीच बिवाद होने की सूचना मिली है शिकायत मिली तो जांच और कड़ी कार्रवाई दोनो होगी।
श्रेणी
