#बिग ब्रेकिंग
#अयोध्या।
नहर में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी।दो दिनों से थे लापता,आपस में बंधे थे प्रेमी व प्रेमिका के शव,हत्या की आशंका,मौके पर पहुँचे सपा नेता अनूप सिंह,पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद,अनूप ने प्रशासन से मांगी निष्पक्ष जांच कराने की मदद,पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस।थाना रौनाही के छतईपुरवा के पास नहर में मिला शव,दोनों मृतक प्रेमी युगल महाराजा पुरवा पिरखौली के थे निवासी।
श्रेणी
