ब्रेकिंग
अयोध्या।
तुलसी स्मारक भवन अयोध्या मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण के अवसर पर तुलसी एलोवेरा के 1101 पौधे का किया गया वितरण | स्मृति शरण जी की अध्यक्षता में प्रदूषण से बचने के लिए किया गया पौधे का वितरण| डीएफओ रवि कुमार सिंह ने वृक्ष लगाओ पानी बरसाओ की दी सलाह| प्रदूषण को देखते हुए विपुल सिंह विशेन ने 5 जून पर्यावरण के अवसर पर वृक्ष लगाने की दी सलाह मुख्य अतिथि अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहयोगी संदीप पांडे, राजमणि पांडे, बुलेट सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सोनी आदि मौजूद रहे|
श्रेणी







