श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या रूदौली :- बृक्षारोपण के नाम पर लाखो का खेल।

बृक्षारोपण के नाम पर लाखो का खेल।

रुदौली-अयोध्या । पर्यावरण दिवस पर धरती को हरा भरा रखने को लेकर प्रदेश में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। लेकिन धरातल पर  पर्यावरण दिवस पर धरती को हरा भरा रखने को लेकर प्रदेश में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। लेकिन धरातल पर पहुचते पहुचते सारी योजनाए भ्रष्टाचार के चलते फेल नजर आ रही है। ताज़ा मामला रुदौली विकास खंड में देखने को मिला जहां पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौध रोपण के लिए बृक्षो के साथ ही रख रखाव के लिए धनराशि भी जारी की गई है। भुगतान भी मनरेगा से हो गया लेकिन आज किसी भी गांव में एक भी पेड़ देखने को नहीं मिला।
   बताते है कि वर्ष 2018 – 19 मे लाखों रुपये बृक्षा रोपण के नाम पर हड़पने की बात व्यापक चर्चा मे है यहां पर 97 ग्राम सभा है प्रत्येक ग्राम सभा से मनरेगा के  खाते से 50 हजार से 70 हजार तक का भुगतान अधिकारियों पर लेने का आरोप हैं जानकारों की माने तो वर्ष 2018 जुलाई अगस्त में प्रत्येक ग्राम सभा में हजारों पेड़ लगाने का दावा ब्लाक कर्मियों द्वारा किया जा रहा है पेड़ के रखरखाव के लिए बैरी केटिग व सिंचाई की धनराशि भी शासन से आवन्टित कर भुगतान का बंदर बाट कर लिया गया है। जबकि पिछले सत्र में लगाएं गये प्रत्येक ग्राम सभा में एक पेड़ भी पेड़ नहीं हैं आरोप हैं कि यह पेड़ मात्र कागजों में पूरा किया गया है कुछ ग्राम सभा के ग्राम प्रधान ने नाम न छापने पर बताया कि प्रभारी वीडीओ के द्वारा प्रत्येक गांव में पेड़ लगाने पैसा ले लिया गया है इस सम्बन्ध में प्रभारी वीडीओ / डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी से सम्पर्क करना चाहा तों घंटी बजती रहीं लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें