श्रेणी
बिना श्रेणी

दर्जनों महिला पुरुष ने चकमार्ग खाली कराने के लिए एसडीएम कार्यालय का किया घेराव।

अयोध्या । एसडीएम के न मिलनें पर किया ऑनलाइन शिकायत।
शासन के अथक प्रयास के बाद भी भू माफियाओ के द्वारा ग्राम सभा की खाली पड़ी वेश कीमती भूमि पर अवैध कब्जा करनें का मामला प्रकाश में आया  है जहां पर दर्जनो महिलाओं के साथ सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर चक्र मार्ग पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की है लेकिन एसडीएम के न मिलने पर आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर शिकायत कर बैरग वापस चलें गये।
     
मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के गोलखरा मजरे करीमपुर गांव का हैं जहां पर गाँव निवासी मेराज ईरफान,सईद  अहमद मो समीम शाह मोहम्मद रुहीद मो सत्तार समसुद्दीन मो अनवर व शहाबुद्दीन के द्वारा दिए शिकायती पत्र में आरोप हैं कि गाटा संख्या 278 रक्बा 0.9110 हेक्टेयर राजस्व अभिलेख में रास्ता दर्ज है जिस पर गाँव के भू माफियाओ ने कब्जा करके रास्ता बंद कर दिया |

जबकि इस मार्ग से तीन दर्जन परिवार को लिंक मार्ग से जोड़ने का एक मात्र चकमार्ग है साथ ही लोगो ने बताया कि इसकी दर्जनो बार शिकायत की गयीं पर हल्का लेखपाल के द्वारा उच्चधिकारियो को ग़लत रिपोर्ट प्रेषित कर गुमराह कर दिया जाता है इस सम्बन्ध में एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि हम अयोध्या मुख्यमंत्री के स्पेशल डयूटी में हू अगर शिकायती पत्र आता है तों जांच कराकर कार्यवाही की जायेंगी

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें