ब्रेकिंग
अयोध्या।
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा। राम की पैड़ी के लिए सरयू नदी में बन रहा पंप हाउस में आया पानी। पंप हाउस के निर्माण में आ सकती है रुकावट। राम की पैड़ी में अविरल धारा प्रवाह के लिए सरयू नदी में बन रहा है पंप हाउस। सीएम योगी ने अपने दौरे के दौरान निरीक्षण करते हुए दीपोत्सव के पहले सभी काम पूरे करने के दिए है निर्देश।
श्रेणी
