अयोध्या
अलीगढ़ में ढाई वर्षीय मासूम बिटिया ट्विंकल शर्मा की हत्या निर्ममता पूर्ण हत्त्या को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिसद द्वारा पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कालेज पिरखौली पर बैठक आयोजित की गई दो मिनट का मौन रखते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री कप्तान तिवारी ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिये एक कठिन कानून बनाने की जरूरत है जिसमें एक माह में ही दरिंदों को फांसी देने की व्यवस्था होनी चाहिये प्रधान संघ अध्यक्ष अम्बरीष पांडेय ने कहा कि जिहादी मानसिकता का शिकार हुई ट्विंकल,का बलात्कार किया गया, दोनों आँखे निकाल कर उनमे एसिड डाल दिया गया, जिहादी हत्यारों ने दोनों हाथ, दोनों पैर नृशंसतापूर्ण काट कर अलग कर दिये, और फिर कूडे के ढेर में फेक दिया ऐसे दरिंदों को फांसी दी जाय और पीड़ित परिवार को बीस लाख आर्थिक सहायता भी दी जाय। व्लाक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा
क्या कारण हैं जो आसिफा का रेप सुर्खियां में रहता हैं और टविंकल की चीख कहीं दब जाती हैं दोनों एक जैसी बच्चिया ही थीं। चूंकि हत्यारा जाहिद एक विशेष कौम से हैं ऐसी जघन्य घटनाएं हर समाज के लिए घातक हैं बैठक में प्रमुख रूप से गिरजेश तिवारी बब्बू प्रधान मालेन्द्र तिवारी राजेश तिवारी अबिरल तिवारी आनंद तिवारी बाबा रामचंदर गोस्वामी पवन तिवारी राकेश दुबे सोनू पांडेय रमाकांत तिवारी राजेश तिवारी बंटी तिवारी स्वतंत्र पांडेय विक्रांत गोस्वामी श्री नाथ तिवारी आदि लो रहे मौजूद।
श्रेणी
