प्यार में असफल प्रेमी युगल ने नहर में कूदकर दे दी अपनी जान
ब्यूरो रिपोर्ट :- शशांक सिंह अयोध्या तक न्यूज
अयोध्या : रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पिरखौली मजरे महाराजा का पुरवा निवासी प्रेमी युगल की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पस्ट हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोंनो की मौत पानी मे डूबने से हुई है. इसलिए अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि प्यार में असफल प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया है.प्रेमी युगल की हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी गुत्थी पीएम रिपोर्ट के बाद अब सुलझती नजर आ रही है.हालांकि पुलिस ने दोंनो की मौत का कारण खुदकुशी मानकर मामले का पटाक्षेप कर दिया है.
नहर से बरामद प्रेमी युगल के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रौनाही थाने पर पहुंच गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रेमी युगल की मौत पानी में डूबकर मरने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रेमी युगल के मौत के स्पस्ट कारणों के हुए खुलासे के बाद अब इस बात पर बल मिल रहा है कि प्यार में असफल प्रेमी युगल ने मौत को गले से लगा लिया है. बता दें कि ग्राम पिरखौली मजरे महराजा का पुरवा निवासी प्रेमी युगल सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे घर से लापता हो गए थे. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने नाबालिक किशोरी के पिता की तहरीर पर खंडासा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी पवन कुमार यादव पुत्र दिनेश यादव व पवन के एक साथी जगप्रसाद पुत्र वुधराम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को प्रेमी पवन कुमार यादव का शर्ट गांव के पास नहर की पटरी पर मिला है. इसके बाद जांच पड़ताल और खोजबीन में जुटी पुलिस को प्रेमिका के बालों में लगाई जाने वाली चिमटी भी बरामद हुई.
इसके बाद किशोरी के परिजनों ने आशंका जताई कि दोंनो नहर के पानी में डूब न गए हो या फिर किसी ने प्रेमी युगल की हत्या कर शव को नहर के तेज बहते पानी में ठिकाने लगा दिया हो.इसके बाद पुलिस सरगर्मी के साथ नहर में गोताखोरों की मदत से दोंनो की तलाश में जुट गई. घटना के दूसरे दिन दोंनो का शव ग्राम छतई का पुरवा के पास नहर से बरामद हुआ.इसके बाद हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद पोस्मार्टम रिपोर्ट में इस बात का बल मिल गया कि प्रेमी युगल की मौत नहर के पानी में डूबने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने घटना को खुदकुशी मानकर मामले का पटाक्षेप कर दिया.
जबकि घटनाक्रम के बीच इस बात पर दबी जुबान गांव में चर्चा रही कि खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर निवासी 20 वर्षीय पवन कुमार यादव अपने नाना रामसागर यादव निवासी महाराज का पुरवा के यहां रहकर पढ़ाई करता था. इस बीच गांव निवासी एक किशोरी के बीच पवन का प्रेम प्रसंग का सिलसिला चल निकला.
