श्रेणी
बिना श्रेणी

प्रमुख सचिव के आगमन से सोहावल क्षेत्राधिकारियों में मची थी खलबली,सभी दिखे सूटबूट में

ब्रेकिंग
★★★★★★★★★★★★★
【ब्यूरो रिपोर्ट】●●●●●शशांक सिंह
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
अयोध्या प्रमुख सचिव के आगमन से सोहावल क्षेत्राधिकारियों में मची थी खलबली।सभी दिखे सूटबूट में,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल के सभी डॉक्टर व् छोटे बड़े स्वास्थ्य कर्मी दिखे सूटबूट में,हर जगह दिखी स्वच्छता,प्रमुख सचिव के आगमन की जानकारी होते ही सोहावल सीएच सी के सामने खुले अवैध मेडिकल स्टोर हुए थे बन्द।पत्रकारों से वार्ता के दौरान सभी मेडिकलों के अबैध होने की जानकारी सीएमओ अयोध्या ने दी,सभी आलाधिकारियों के छूट रहे थे पसीने।तो वहीं सोहावल तहसील में प्रमुख सचिव सुधीर महादेव बोबडे के पहुँचते ही तहसील प्रशासन के हाथ पांव तब फूलने लगे जब वे लंबित दस्तावेजों को खंगालने लगे,मौके पर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी सोहावल,तहसीलदार,रौनाही पुलिस,सीओ सदर सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा,प्रमुख सचिव ने हर एक विभाग के लंबित दस्तावेजों को देखा और कई वर्षों से बिजली बिल बकाया दस्तावेज जब उन्होंने देखा तो एक ही पेज में 4,4 लाख रुपए बकाया दिखे,सही तरह कार्य न करने पर प्रमुख सचिव ने आलाधिकारियों को फटकार भी लगाई,प्रमुख सचिव सुधीर महादेव बोबडे के साथ पेंशल लिए करीब 5 से 6 ऐसे अधिकारी साथ में थे कि उनके हर एक मूमेंट को समझकर एक डायरी में लिख रहे थे।प्रमुख सचिव सुधीर महादेव बोबडे ने सोहावल तहसील प्रबंधन की कार्य में लापरवाही पर कहा कि मैंने कुकर में पक रहे केवल एक चावल को चेक किया है,जिससे यह लगा कि कार्य अनुभव अथवा कार्य में लापवाही दोनों ही सामने है,सुधार करने की जरूरत है।आपको बता दें नोडल अधिकारी अयोध्या के अवलोकनार्थ में 50 लाख रु से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं के प्रगति विवरण में सुधीर महादेव बोबडे प्रमुख सचिव दुग्ध विकास एवं पशुधन लखनऊ यूपी के अधिकारी का आगमन सोहावल तहसील क्षेत्र में हुआ था।

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें