★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
{बड़ी खबर}
अयोध्या।
दो वर्षों से लगातार गड्ढा युक्त सड़कों की दुर्दशा।सोहावल ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने सड़क की दुर्दशा,ड्योढ़ी राजमार्ग से जुड़े सारा विशुनपुर मार्ग होते हुए संजयगंज मार्ग से सोहावल ब्लाक को जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा,दो वर्ष पूर्व जिलापंचायत निधि से बनी थी सड़क,वर्तमान में सरकार के दावों की पोल खोल रही है सड़क,सासंद,विधायक,जिलापंचायत,ब्लाक प्रमुख,प्रधान,आदि की निधियों में सोहावल ब्लाक की सड़क निर्माण के लिए सभी की आँखों में बंधी है काली पट्टी।उसी मार्ग से जिले की सभी महाशक्तियों का होता है आवागमन,स्थानीय लोगों ने ब्लाक मार्ग की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से कई बार कर चुके हैं शिकायत,उसके बाद भी नहीं बनी सड़क।
श्रेणी



