श्रेणी
बिना श्रेणी

टीम इंडिया चौथी जीत दर्ज करने उतरेगी, अफगानिस्तान की नजरें उलटफेर पर।

भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 2 मुकाबले हुए हैं. इनमे से एक मुकाबला भारत ने जीता है, जबकि दूसरा मुकाबला टाई रहा.
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान में अगला पड़ाव अफगानिस्तान से मुकाबले का है. भारतीय टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप 2019 में पेशेवर अंदाज में प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेल के हर विभाग में जोरदार प्रदर्शन किया है.
टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. हालांकि शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनकी भरपाई करने के लिए भारतीय टीम के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. विजय शंकर पिछले मैच में खेले थे, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भी विजय शंकर को खिलाया जाता है या फिर पंत अपनी जगह बना पाते हैं.
भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. जसप्रीत बुमराह शानदार लय में हैं और अब कुलदीप यादव भी फॉर्म में लौट आए हैं. युजवेंद्र चहल अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है.

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें