भाजपा आई टी सेल वीकापुर विधानसभा प्रभारी विक्रात एवं प्रभारी के पिता को असलहा दिखाकर गाली गलोज करते हुए देखने को मिली धमकी। विक्रात ने स्थानीय पुलिस को कार्यवाही करने के लिए नामजद दी तहरीर।
भाजपा युवा नेता तथा आईटीसैल के प्रभारी मे छिड़ी वर्चस्व की जंग।
सत्ता धारी दल की छिड़ी जंग पुलिस के लिए बनी एक चुनौती।
रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र गुसाईं कुट्टी निवासी भाजपा आईटी सेल प्रभारी विक्रात गोस्वामी ने इसी गाव निवासी सूरज गोस्वामी पुत्र दशरथ लाल गोस्वामी के विरुद्ध पुलिस की दी गयी तहरीर मे आरोप लगाया कि विगत 18 जून की रात ग्यारह बजे अपने तीन अन्य साथियों के साथ मेरे घर आया।बाहर सो रहे पिता रामसजीवन से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए असलहा लहराया ।आवाज सुन मेरे बाहर आने पर पार्टी मे आरोपित के प्रति एक मुकदमे मे पैरवी करने का आरोप लगाते हुए गालियाँ बकते हुए भविष्य मे पुनः पुनरावृत्ति करने पर असलहा लहराते हुए देख लेने की धमकी दी।इस बावत मे स्थानीय पुलिस ने तहरीर मिलने के स्वीकारोकाति करते हुए मुकदमा दर्ज करने के बारे मे कुछ भी कह पाने मे हिचकिचाती दिखाई दी।
श्रेणी
