श्रेणी
बिना श्रेणी

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का होगा साप्ताहिक स्थलीय सत्यापन।

अयोध्या।
सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का होगा साप्ताहिक स्थलीय सत्यापन। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जांच कमेटी बनाकर होगी जांच। स्थलीय निरीक्षण करने निकले डीएम अनुज झा। दीपोत्सव सावन झूला मेला कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारी के मद्देनजर स्वदेश योजना के अंतर्गत रामायण सर्किट अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों की देखी हकीकत।अयोध्या में बाईपास के निकट मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज हुए डीएम। सहायक अभियंता को नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश। 16 करोड़ 44 लाख की लागत से बन रहा है मल्टी लेवल कार पार्किंग। अब तक केवल 5 फ़ीसदी हुआ है कार्य। बाईपास पर ही सात करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहा है अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड। निर्माणाधीन बस स्टैंड में केवल 31 बसें व गैराज में केवल 10 बसे ही हो सकती है खड़ी। डीएम ने बताया अपर्याप्त। बस स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए और जमीन की जाएगी अधिग्रहण। दिगंबर अखाड़ा में मल्टीपरपज हाल के बचे हुए फिनिसिंग कार्य को 10 दिन में पूर्ण कराने का निर्देश। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर टूरिस्ट शेल्टर के निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराज हुए डीएम अनुज झा। शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश।और भी कई कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें