श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : जमीन विवाद के 8 अपराधियों का रौनाही पुलिस ने शांति भंग की धारा में किया चालान

【शशांक सिंह अयोध्या तक न्यूज】
सोहावल : रौनाही थाना क्षेत्र के बिलखावा ग्राम सभा के मजरे बंधुआ पुर निवासी छोटेलाल पुत्र राम अवतार के साथ राम सागर पुत्र रामबहादुर के जमीनी विवाद में ईट पत्थर चली। घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी के सामने ही एक पक्ष ने अपने छप्पर में आग लगाकर विवाद को संवेदनशील बनाने का प्रयास किया, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर 151 में चालान किया है, रौनाही थाना क्षेत्र के बंधुआ पुर निवासी छोटेलाल ने खरीदी जमीन में कूड़े के ढेर की सफाई मजदूरों से करवा रहे थे ।इसी बीच गांव निवासी राम सागर पुत्र रामबहादुर ने पहुंच गए मामला कहासुनी ईट पत्थर में तब्दील हो गया घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई मौके पर पहुंची पीआरबी के सामने ही मामले को गंभीर बनाने के लिए राम सागर के छप्पर में आग लग जाने से प्यार भी प्रभारी सहित मौके पर पहुंची ,पुलिस भी स्तब्ध रह गई ,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, रौनाही पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया है।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें