इनायत नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार के पास बारिश के दौरान रविवार की देर शाम छप्पर गिर जाने से उसके नीचे लेटे लोग बाल बाल बच गए। शाहगंज चौकी अंतर्गत पड़री पूरे जामिल गांव में राम सजीवन यादव के पक्के मकान से लगे छप्पर के गिर जाने से और उसके नीचे सोए लोगों के बाल बाल बच जाने की खबर सामने आई है। उस छप्पर के नीचे उनकी दो पुत्रियां व माताजी लेटी हुई थी, छप्पर की आवाज गिरने से पहले आई जिससे वे सब उठकर भाग खड़े हुए नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
श्रेणी
