【शशांक सिंह अयोध्या तक न्यूज】
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
26 जून की जगह 9 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा,
अयोध्या।
एलएलबी,एलएलएम व् एमएड प्रवेश परीक्षा में परिवर्तन।26 जून की जगह 9 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019 के समन्वयक प्रो० हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 2019-20 के लिए 26 जून 2019 को एल0एल0बी0,एल0एल0एम0,तथा एमएड पाठ्य क्रम की प्रतावित प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जा रही है। अब यह प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई 2019 को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर समय से संपन्न होगी।
श्रेणी
