तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कमासिन मजरे पाण्डेय पूरा में गुरुवार रात अधेड की गला रेतकर नृशंस हत्त्या कर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन मजरे पांडेय पूरा में अपनी ससुराल में रह रहे ओम प्रकाश धुरिया की गला रेत कर सोते समय हत्त्या कर दी गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस सहित ग्रामीणों की भारी भीङ मौके पर जुट गई।मृतक सोनौरागाऊपुर का मूल निवासी था लेकिन अर्से से अपनी ससुराल फ़तेहपुर कमासिन पाण्डेय पूरा अपनी ससुराल में रहता था । पुलिस मौके पर पहुँच पीएम कराने को लेकर लिखा पढ़ी की कार्यवाही की हैं।थानाध्यक्ष बीर सिंह ने घटना की पुष्टि की हैं।
श्रेणी

