श्रेणी
बिना श्रेणी

पहले साले ने बहनोई का क़त्ल किया अब देवर ने भाभी पर चढ़ाया ट्रैक्टर

आखिर कब थमेगा कत्ल का सिलसिला।

.  अपराध रूकने का नाम नही ले रहा।

.  पहले साले ने बहनोई का क़त्ल किया अब देवर ने भाभी पर चढ़ाया ट्रैक्टर

अयोध्या । गुरुवार को जहां पुलिस ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र पूराकलंदर में एक बुजुर्ग की कत्ल की वारदात से पर्दा उठाया और उसके पीछे जो वजह सामने आई वह शर्मनाक थी | एक महिला ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर अपने ही बहनोई का कत्ल कर दिया ,वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी नजर उस व्यक्ति की जमीन पर थी, जबकि उस वृद्ध व्यक्ति ने उस जमीन की वसीयत भी उन्हीं लोगों के नाम कर दी थी कि जिन्होंने उसका कत्ल कर दिया | इस घटना की चर्चा अभी ख़त्म भी नहीं हुई थी कि एक दूसरी घटना में जमीनी विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया ,हालांकि आरोपी यह कह कर रहा है उसने जानबूझकर ऐसी घटना अंजाम नहीं बल्कि जिस समय यह घटना हुई उसके बड़े भाई उसे लाठियों से पीट रहे थे और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर चढ़ गया | फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है | ट्रैक्टर से कुचले जाने के कारण महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है |

गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस ने आरोपी देवर को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक बाबा बाजार इलाके में रहने वाले लल्लू सुरेश और रामसुख के बीच खेत के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद है | पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेश के एक चाचा निसंतान थे और उन्होंने अपना खेत सुरेश के नाम लिख दिया था | इसी को लेकर विवाद था और दो अन्य भाई इसमें हिस्सा मांग रहे थे | सुबह सुरेश उसी विवादित खेत की जुताई कर रहा था | इसी बीच उसका बड़ा भाई लल्लू अपनी पत्नी कलावती के साथ पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया | विवाद इतना बढ़ा की नौबत हाथापाई तक पहुंच गई | लेकिन सुरेश ने ट्रैक्टर बंद नहीं किया इसी बीच सुरेश की पत्नी कलावती ट्रैक्टर के आगे लेट गई और ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया | यह देखकर हड़कंप मच गया और मामले की खबर पुलिस तक पहुंच गई | फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है | जबकि पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है ।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें