श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : आशा बहू ने सीएचसी के डॉ फिरोज अहमद पर लगाया बदसलूकी का आरोप।

#बिग ब्रेकिंग
#अयोध्या।
सीएचसी सोहावल पर तैनात आशा बहू फूलमती ने सीएचसी पर तैनात डॉक्टर फिरोज अहमद पर अभद्रता का आरोप लगते हुए थाने पर तहरीर दी है। सीएचसी सोहावल से जुड़ी ग्राम डेरामूसी निवासी आशा बहू फूलमती सीएचसी पर तैनात डा. फिरोज अहमद के पास अपने पैर का इलाज कराने गई थी। आशा बहू का कहना है कि फ़िरोज अहमद ने उसके साथ बदसलूकी की और भला बुरा कहकर केबिन से बाहर कर भगा दिया

इसके बाद आशा बहू फूलमती ने आप बीती अपनी आशा सँगनियो और आशा बहुओं को बताई। इसके बाद चिकत्सक के व्यवहार से नाराज आशा बहू व आशा सँगनियो ने मिलकर सीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया। सीएचसी के भरस्ट्राचार और चिकत्सको द्वारा अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोंनो पक्षों को थाने पर बुलाकर ले आई। पीड़ित आशा बहू ने आरोप लगाया कि उसके साथ चिकत्सक डा .फिरोज अहमद ने बदसलूकी की है और जाति सूचक गाली देते हुए जान से मरवाने की धमकी भी दे डाली है। चिकित्सक के व्यवहार को लेकर आशा बहू व आशा संगनी संघ में आक्रोश व्याप्त है। आशा सँगनियो ने चिकत्सक के तबादले की मांग करते हुए अपनी शिकायत सीएमओ से करने की बात कही है।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें