बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
मोदहा रेलवे क्रासिंग पर एकाएक लोडेड ट्रक हुई बन्द।जेस्ट बैरियर के नीचे तकनीकी खराबी के चलते हुई बन्द,नहीं हो रही स्टार्ट,उत्सर्ग एक्सप्रेस फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी,करीब 1 घण्टे से ज्यादा हुई लेट,फरुक्खाबाद से छपरा जाने वाली ट्रेन संख्या 18192 उत्सर्ग के साथ साथ अन्य ट्रेनों का आवागमन हुआ बन्द,करीब 50 की संख्या में लोग ट्रक को दे रहे धक्का,ट्रक नहीं हो रही टस से मस,पूरा रेल प्रबंधन मौके पर।
श्रेणी





