【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
अग्नि पीड़ितों के बने मसीहा हरिओम,दिया आर्थिक मदद, निष्पक्ष जांच कराने की मांग।👉हरिओम तिवारी
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆
अयोध्या : इनायतनगर के हल्ले द्वारका गांव में आगजनी तोड़फोड़ व लूटपाट का मामला। खंडासा क्षेत्र के रहने वाले युवा उद्योगपति हरिओम तिवारी भी पहुंचे हल्ले द्वारका गांव। आगजनी से पीड़ित परिवारों को दी सहायता राशि। 50 हज़ार रुपये की दी सहायता राशि।मामले की निष्पक्ष जांच की मांग।आगजनी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग। 24 जून को हुई थी ग्राम प्रधान की हत्या। हत्या के बाद ग्राम प्रधान समर्थकों ने आरोपियों को घर में लगाई थी आग।किया था लूटपाट व तोड़फोड़।
श्रेणी
