अयोध्या : सोहावल विकासखंड स्थित सप्ताहिक बैठक में शासन प्रशासन की मंशा की धज्जियां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी उड़ा रहे है। जो गुरुवार को सप्ताहिक बैठक में जनता की समस्याओं को दूर करने के बजाय सोते पाए गए। जब मीडिया कर्मियो का कैमरा चला तो मौजूद अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सोहावल विकास खंड स्थित गुरुवर जनता की तमाम समस्याओं से संबंधित सप्ताहिक बैठक हो रही थी ऐसे खंड विकास अधिकारी के ना होने पर लोग एडीओ पंचायत बिंदुराम के पास पहुंचे तो वह और उनकी सहायिका सुनीता जनता की समस्याओं को निजात दिलाने के बजाएं अपनी अपनी चेयर पर सोते पाए गए। इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी मीना कुमारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्रेणी
