✍के डी दूबे
अयोध्या उत्तर प्रदेश
जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सालारपुर गांव के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के दरवाजे पर स्थित पुराने शिव मंदिर से शनिवार की रात 300साल पुरानी राम सीता व लछमण कीअषटधातु की मूर्ति चोरी हो गई । राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने घटना की सूचना व लिखित शिकायती पत्र रौनाही पुलिस को दिया परंतु घटना के चौबीस घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया है ।जिसकी जानकारी पीड़ित को थाने पर जाने के बाद हुई ।
बताया जाता है कि मूर्ति की कीमत करोड़ों में है । पचास साल पहले एक बहुरूपिए ने तीनों मूर्तियो की आखे चुरा लिया था जो सोने की थीं बाद में पत्थर की आखे लगाई गई थी ।
श्रेणी

