नगर व नगर के नाका क्षेत्र से सटे कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर मचा हाहाकार।
नगर के चांदपुर हरिवंशपुर,हाँसा पुर,दुर्गापुरी कालोनी में चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उग्र ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुरेश सिंह”कक्कू” के नेतृत्व में लिमका फैक्ट्री के सामने फैज़ाबाद इलाहाबाद रोड किया जाम,जाम में हजारों ग्रामीण शामिल।विद्युत विभाग के अधिकारियों के फूले हाथ पांव।
धरने के दौरान नाका सबस्टेशन से सप्लाई जुड़वाने के एस एच ओ के अस्वासन पर प्रदर्शनकारी लिमका फैक्ट्री से चलकर नाका सबस्टेशन पंहुचे और जबरिया संबंधित क्षेत्रों की सप्लाई नाका फीडर से पुनः जुड़वाया।

