श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : आतंकवाद पैदा करने वाले मदरसों पर लगे रोक।संत समाज,

अयोध्या – देश के सभी मदरसों की जांच कर पढ़ने वाले बच्चो को उचित शिक्षा दिए जाने की लेकर अयोध्या के संतों ने मांग उठाई। दरसल बिजनौर के मदरसे में हथियार पाए जाने पर तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास ने कहा कि जिस तरह से मदरसों में शिक्षा हो रही है वह देश के लिए घातक है। ऐसे मदरसों को बंद कर देना चाहिए। इस मदरसे में देशभक्त नहीं देशद्रोही पैदा हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं उन पर जो लिख दीजिए वही बन जाते हैं ऐसे में मदरसों की वजूद पर सवालिया निशान लगना जरूरी है।उन्होंने कहा कि या तो मदरसों में सीसीटीवी लगाकर पढ़ाई जाए या फिर मदरसों को बंद कर दिया जाए। 
वही रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मदरसों से बहुत दिन से शिकायतें आ रही हैं कि वहां पर ऐसी शिक्षाएं दी जा रही है जो देश विरोधी हैं इसलिए मदरसों की शिक्षा और व्यवस्था सार्वजनिक होनी चाहिए।सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी भी बयान दे चुके हैं कि मदरसों में आतंकवादी पैदा होते हैं ऐसे में मदरसों के खिलाफ जांच जरूरी हो गई है। मुख्य पुजारी ने कहा कि मदरसों की पढ़ाई देश के अनुकूल नहीं है यह देश के विपरीत है। उन्होंने कहा कि बिजनौर के मदरसे में हथियार मिलना चिंता का विषय है इस पर सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें