श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या :बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शासन से 60 करोड़ रुपए की मांग की।

अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरा बाज़ार तक सैकड़ों गाँव में सरयू की लहरों से होता है बड़ा नुकसान
अयोध्या । नदी का जलस्तर बढ़े तो बाढ़ का खतरा और जब नदी का जलस्तर घटे तो कटान का खतरा। यह व्यथा है अयोध्या के सरयू नदी के तराई इलाको में बसे गांवो की।अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर गिरने से तराई इलाकों की गांव में कटान का खतरा बढ़ गया है। खासकर रुदौली क्षेत्र का कैथी माझा गाँव के 80 घर कटान की जद में आ गए हैं | रुदौली विधानसभा क्षेत्र का यह वह गांव है जो प्रतिवर्ष बाढ़ व कटान की जद में आ जाता है। जिसमे दो चार घर सरयू नदी में समा जाते हैं। कैथी माझा गांव सरयू नदी के पानी से घिर गया है।घिरने के बाद जब सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है तो अब कटान का खतरा बढ़ रहा है। कटान के चलते गांव के घर नदी में समा सकते हैं।अयोध्या जनपद में बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने शासन से 60 करोड़ रुपए की मांग की है। जनपद के लगभग 60 गांव बाढ़ की चपेट में आते है।

अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरा बाज़ार तक सैकड़ों गाँव में सरयू की लहरों से होता है बड़ा नुकसान

विधानसभा रुदौली के कैथी मांझा गाव महंगू पुरवा समेत सोहावल तहसील से लेकर पूरा बाजार ब्लाक  के लगभग 60 ऐसे गांव हैं जो सभी सरयू नदी के कछार में बसे हुए हैं। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से इन तराई इलाकों के गांव में बाढ़ का खतरा तो बढ़ ही जाता है और जब सरयू नदी का जलस्तर घटता है तो इन गांव में कटान का खतरा भी बढ़ जाता है। फिलहाल रुदौली विधानसभा क्षेत्र के कैथी माझा गांव के 80 घर कटान की जद में आ गए हैं। जैसे जैसे सरयू नदी का जल स्तर घट रहा है उससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रुदौली का कैथी माझा गांव प्रति वर्ष बाढ़ की चपेट में आता है। कारण है यह गांव नदी के तराई इलाके में बसा हुआ है और जब बाढ़ आती है तो यह गांव मुख्यधारा से कटकर अलग हो जाता है। कैथी माझा गांव के 80 घर मुख्यधारा से कट जाते है और आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की जाती है।फिलहाल अभी बाढ़ का खतरा तो नहीं है लेकिन सरयू का जलस्तर घटने से कटान का खतरा जरूर बढ़ गया है हालांकि एहतियातन जिला प्रशासन ने नदी के किनारे नाव की व्यवस्था करवा दी है। बाढ़ की चपेट में आने के बाद बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी। जिला प्रशासन ने अयोध्या जनपद में बाढ़ से निपटने के लिए प्रदेश सरकार  से 60 करोड़ रुपये का बजट मांगा है।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें