【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक न्यूज】
अयोध्या।
उपजिलाधिकारी ने आज फिर किया गौशाला का निरीक्षण।अयोध्या तक न्यूज के खबर का असर,अयोध्या तक ने गौशाला में भूख प्यास से दम तोड़ रहे गोवंशों की प्रमुखता से चलाई थी खबर,सोहावल उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पिरखौली गौशाला का निरीक्षण कल और आज किया है,4 मवेशी बीमार थे,जहां गंदगी दिखी सफाई के निर्देश दिए और कीचड़ वाले स्थान पर बालू पड़ रही है,चारे की व्यवस्था दिखी,500+ मवेशी हैं,जो कमियां हैं उसे पूरा किया जा रहा है।
श्रेणी
