बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही पुलिस को चोरों का एक बार फिर से चैलेन्ज।मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह चढ़े थे रौनाही पुलिस के हत्थे,थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव से हुई थी मोबाइल टावर से बैट्री चोरी,बीती रात्रि बरई खुर्द गांव एक अध्यापक के घर में हुई चोरी,घर के बाहर बने कमरे में घुसकर हुई चोरी,बच्चों के कपड़े,साइकिल,बैग में रखे कॉपी किताब व् तीन सौ रु की हुई चोरी,पालतू कुत्तों को भौकने पर भागे चोर,डायल 100 पर हुई शिकायत,एक बार फिर से रौनाही पुलिस को चोरों ने दिया है खुला चैलेंज।
श्रेणी

