रौनाही थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव के पास बीती रात डायल 100 की पी आर वी 913 पुलिस वाहन को यू पी 83 ए एफ 7787 ने पीछे से टक्कर मार दिया।सड़क पर एच आर 45 ए 7609 गलत तरीके से खड़ी की गयी थी।उसी में जा घुसी।जिससे पुलिस वाहन में डयूटी पर तैनात कांस्टेबल अर्जुन सिंह,कांस्टेबल धीरज सिंह और चालक राम लौट पाण्डेय घायल हो गये।सूचना पर रौनाही पुलिस और पी आर वी 911 व 912 मौके पर पहुंची।सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया।दोनों ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।पी आर वी 913 के चालक की तहरीर पर रौनाही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।यह दुर्घटना तब हुई जब सत्तीचौरा से लोहियापुल के लिये जा रहे थे।
श्रेणी



