#ब्रेकिंग
#अयोध्या।
छात्रों से शौचालय साफ करवाने तथा शिकायत पर विद्यालय से छात्रों के नाम काट देने का मामला।छात्रों के अभिभावक के समर्थन में उतरे पिलखाँवां के पूर्व प्रधान शत्रोहन वर्मा।प्रधानाध्यापक सुचि पाण्डेय के खिलाफ प्राथमिक विद्यालय पिलख़ाँवां पर 24 अप्रैल को ग्रामीणों के साथ करेंगे धरना प्रदर्शन ।सुचि पाण्डेय के ट्रांसफर तथा नाम काटे गए छात्रों का विद्यालय में दोबारा नाम लिखने की उच्चाधिकारियों से करेंगे मांग।धरना प्रदर्शन को लेकर डीएम एसएसपी को पूर्व प्रधान शत्रोहन वर्मा ने लिखा पत्र।
श्रेणी
