बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में 4 साल का मासूम गिरा।मौत,पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्माधीन शौचालय के गड्ढे में चार वर्ष का अहम पुत्र रामजस गिरा मौके पर हुई मौत,भारी बारिश की वजह से पानी से भरा था निर्माणाधीन शौचालय का गड्ढा,मौके पर पहुँचे सोहावल उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,घटना का लिया जायजा,रौनाही थाना क्षेत्र के रत्नाभारी कुन्दुर्खाखुर्द गांव का है मामला।
श्रेणी
