श्रेणी
बिना श्रेणी

जनपद के नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने किया थाना व् चौकी का औचक निरीक्षण।

बिग ब्रेकिंग : अयोध्या :- जनपद के नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने किया थाना व् चौकी का औचक निरीक्षण।रौनाही थाना व् सत्तीचौरा चौकी का किया औचक निरीक्षण,कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार रौनाही थाने व् सत्तीचौरा चौकी का किया औचक निरीक्षण,लोवर टीशर्ट पहने काली बुलेट पर सवार होकर अचानक पहुँचे एसएसपी आशीष तिवारी,रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की गुड़ पुलिसिंग से प्रभावित हुए एसएसपी,तो वहीं अपराध रजिस्टर व ग्राम अपराध रजिस्टर अपडेट नहीं होने पर रजिस्टर अपडेट करने को कहा,थाने पर बने बैरको का निरीक्षण किया जहाँ पंखो व लाइट की उचित व्यवस्था कराने को कहा,चौकी सत्तीचौरा का निरीक्षण किया जहाँ पर जीडी नहीं चल रही थी, जीडी चलाने के आदेश दिये,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इसी तरह मोटर साइकिल से औचक निरीक्षण किसी भी थाना क्षेत्र एवं किसी भी समय मेरे द्वारा किया जा सकता है,औचक निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ पीआरओ नवनीत यादव भी मौजूद रहे।

image

image

image

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें