ब्रेकिंग
अयोध्या।
महिला जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन।बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का एक बार पुनः बजा डंका,राजकीय इण्टर कालेज सलोनिया में हुआ आयोजन,नायब तहसीलदार की रही उपस्थिति,रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुआ महिला जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन।पूर्व में पं रेवती रमण कन्या इण्टर कालेज संजयगंज में हो चुका है महिला जागरूकता अभियान कार्यक्रम,रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में हो चुका है कार्यक्रम।
श्रेणी

