【शशांक सिंह अयोध्या तक न्यूज एडिटर इन चीफ】
अयोध्या।
सामाजिक संगठन ने गरीब परिवार को पहुंचाई आर्थिक मदद।खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर था गरीब परिवार,भारी बारिश की वजह से ढहा था गरीब परिवार का कच्चा मिट्टी का मकान,बहुचर्चित सामाजिक संगठन *दि आयुष्मान फाउंडेशन* ने की गरीब परिवार की मदद,1100 रु,10 किलो चावल,5 किलो आटा,1 किलो दाल,करीब 15 फ़ीट का त्रिपाल,एवं फलदार वृक्ष आदि की मदद,रौनाही थाना क्षेत्र के मीरपुर काँटा मजरे बड़ी ग़ालिबपुर में सदानंद पुत्र स्व०बदलूराम के घर जाकर दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक पवन वर्मा व् पूरी टीम ने की आर्थिक मदद,दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक पवन वर्मा ने कहा यह संस्था गरीब शोषित बंचित लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़ी है,एवं इस संस्था को मजबूती देने के लिए जनपद के सभी सम्भ्रान्त लोगों को दि आयुष्मान फाउंडेशन परिवार में जुड़ने की अपील भी की है।
श्रेणी











