बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होना नेता जी को पड़ा महंगा।कांग्रेस पार्टी में कम समय में प्रबल दावेदारी दर्ज कराने वाले जयकरन वर्मा पार्टी से हुए निष्कासित,लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले कांग्रेस में हुए थे शामिल,फैज़ाबाद लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार के विरोध में गलत कार्य करने पर पार्टी से हुए निष्कासित,निवर्तमान अध्यक्ष रामदास वर्मा ने 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित।जय करन वर्मा का बयान।पूर्व सांसद निर्मल खत्री के इशारे पर हुई कार्यवाही,फैज़ाबाद लोकसभा चुनाव एवं यूपी के कई जनपदों में लोगों को हजारों की तादात में कांग्रेस पार्टी में कराया था शामिल,कई जनपदों में की थी बड़ी बड़ी जनसभाएं,मेरे बढ़ते क़दम एवं लोकप्रियता से भयभीत थे पूर्व सांसद निर्मल खत्री।जयकरन वर्मा,हमें साजिशन पार्टी से निकलवाया गया।जयकरन वर्मा,कहा उन्हें यह ज्ञात था कि किसी दिन मैं बन सकता हूँ उनका प्रतिद्वंदी,कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर ऐसे चलता रहूँगा,आलाकमान पर है पूरा भरोसा।जय करन वर्मा
श्रेणी
