बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
सात वर्षीय छात्रा को आवारा कुत्तों की झुण्ड ने नोच नोचकर उतारा मौत के घाट।घर से थोड़ी दूर पर बच्चों के साथ छात्रा गई थी खेलने,यदुवंशी आदर्श इण्टर कालेज कटरौली की थी मृतक छात्रा,करीब सात की संख्या में आवारा कुत्तों की झुण्ड ने सात वर्षीय छात्रा अदिती वर्मा उर्फ़ रिया पुत्री रंजीत वर्मा को नोच नोचकर उतारा मौत के घाट,रौनाही थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कटरौली मजरे गढ़ा नसीरपुर गाँव की घटना।
श्रेणी
