ब्रेकिंग
अयोध्या
घड़ियाल मिलने से मचा हड़कंप। रामघाट हाल्ट के निकट कॉलोनी में निकला 8 फीट का घड़ियाल। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और डायल हंड्रेड पर दी सूचना।वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद घड़ियाल को किया रेस्क्यू।सरयू नदी से निकलकर रिहायशी इलाके में आया घड़ियाल।अयोध्या कोतवाली का नया घाट चौकी क्षेत्र के मीरापुर दोआबा का मामला। पहले भी कई बार सरयू नदी में दिखाई पड़ा है घड़ियाल।
श्रेणी
