बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्राइवेट बसों में बेहिसाब किराया लेने का आरोप।यात्रियों से मनमानी किराया वसूलने का आरोप।आरटीओ विभाग के मिली भगत से चल रही प्राइवेट बसें,यात्रियों के विरोध करने पर बस चालक व् कंडेक्टर दिखाते हैं दबंगई,रौनाही थाना एनएच 28 हाइवे से यात्रियों के प्राइवेट बसों में बैठने पर लखनऊ पॉलिटेक्निक तक 100 रु से अधिक ले रहे किराया,अवध बस गाड़ी संख्या UP 45 0641 ने की यात्रियों से बदसलूकी,लिया मनमाफिक किराया, गाड़ी मालिक का है यह मोबाइल नम्बर, 6387303738 ..आरटीओ कब लेगा संज्ञान,विभागीय अधिकारियों को नहीं है प्रदेश सरकार का भय।
श्रेणी
