श्रेणी
बिना श्रेणी

लखनऊ। कमलेश हत्याकांड में बड़ा पर्दाफाश।

बिग ब्रेकिंग
लखनऊ।
कमलेश हत्याकांड में बड़ा पर्दाफाश। कमलेश हत्याकांड का दुबई कनेक्शन, सूरत से मिठाई खरीदने वाले दोनों सूटर थे, 2 महीने पहले हत्या की साजिश को अंजाम देने भारत आए थे ,दुबई में रची गई कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश, दुबई का रहने वाला राशिद पठान हत्या का मास्टरमाइंड, सूरत से मिठाई खरीदने वाले दोनों सूटर थे, 2 महीने पहले हत्या की साजिश को अंजाम देने भारत आया था, हत्या के लिए राशिद पठान ने दोनों लोगों को तैयार किया, हत्या के लिए सूरत से ही पिस्टल खरीदी गई, हत्या के लिए सूरत से ही पिस्टल खरीदी गई, सूरत की धरती स्वीट्स से खरीदी गई थी मिठाई,वारदात के पीछे आतंकियों के होने की आशंका, कमलेश तिवारी हत्या एनआईए को सौंपी जा सकती है, गुजरात एनआईए के संपर्क में है एनआईए के अधिकारी,एनआईए के अधिकारियों को संपर्क में रहने को कहा गया, हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या का बड़ा खुलासा, दुबई में साजिश लखनऊ में हत्या।
रिपोर्ट शशांक सिंह एडिटर इन चीफ़ अयोध्या तक न्यूज….

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें