श्रेणी
बिना श्रेणी

पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने जताई खुद की हत्या की आशंका।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व भाजपा के पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने जताई खुद की हत्या की आशंका।रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास वेदांती का बड़ा बयान।जिस तरीके से हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हुई है हत्या।वैसे हो सकती है मेरी भी हत्या–वेदांती।मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से लेकर एसएसपी डीएम को कई बार कराया अवगत-वेदांती।एसएसपी आशीष तिवारी से भी मिला लेकिन अभी तक मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है।जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे हैं मामले को संज्ञान-वेदांती।वेदांती की सुरक्षा में एक सिपाही व दो होमगार्ड है तैनात।

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें